नही जोडना था अपना नाम तुम्हारे साथ
अब ये न पूछो कि कौन किसके योग्य न था
इससे योग्यता का कुछ लेना देना नही है
मेरे तुम्हारे सम्बन्धों में, पात्रता का क्या स्थान?
फिर पात्रता की परिभाषा क्या होगी?
सो तुम्हें मेरा आशीर्वाद!
जहां रहो, प्रसन्न और यशस्वी हो
अगर मेरी याद आये तो, ये भी याद रखना कि
सन्कल्प का शुभ और कुलीन होना अति आवश्यक है
और मुझे क्षमा कर देना
इस लिये नही कि मुझे मुक्ति चाहिये
बल्कि इसलिये कि तुम्हारी क्षमा तुम्हें मुक्त कर देगी
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment